हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह एवं पीबी-नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजनाओं में गणेश चतुर्थी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया, जिससे पूरे परिसर में भक्ति और आनंद का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश सहित विभागाध्यक्षों की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी कर्मचारियों ने मिलकर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की और मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं। इस आयोजन ने न केवल परंपरा और संस्कृति का प्रतीक प्रस्तुत किया, बल्कि संगठन में एकता, सामूहिकता और सौहार्द की भावना को भी और मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।