बभनी। शनिवार की सुबह बभनी मोड़ पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब 27 वर्षीय फल विक्रेता राजू की चाय पीते-पीते अचानक हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। देवनाटोला गांव निवासी राजू पुत्र चंद्रबली रोज की तरह सुबह तैयार हो रहा था कि अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा। पहले ओझा के पास ले जाने पर थोड़ी देर के लिए होश आया, लेकिन घर लौटते ही फिर तबीयत खराब हुई और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।राजू की तीन वर्ष पहले शादी हुई थी और डेढ़ वर्ष का एक छोटा बच्चा है।

फल विक्रेता की फाइल फोटो
अचानक मौत ने परिवार को तोड़ दिया और पूरे बाजार में सन्नाटा पसर गया। लोगों के लिए यह समझ पाना मुश्किल था कि इतना युवा और स्वस्थ दिखने वाला युवक यूं ही कैसे चल बसा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मेमो के आधार पर सूचना मिली थी, परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
