स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भारत को एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया – अनिल शंकर शरण

एनटीपीसी कवास में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस 

सूरत। एनटीपीसी कवास में 15 अगस्त 2025 को बड़े धूमधाम औऱ उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख (एचओपी)  अनिल शंकर शरण ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया।

स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  संजय कुमार मित्तल ने ओएंडएम भवन (कवास दर्पण) पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संबोधन में  शरण ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि उनके अटूट साहस और समर्पण ने भारत को एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने राष्ट्र-निर्माण में एनटीपीसी की भूमिका पर भी जोर दिया, जिसमें परिचालन उत्कृष्टता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक विकास, सीएसआर पहल, सामुदायिक कल्याण और सुरक्षा शामिल हैं।

कार्यक्रम में बाल मंदिर के बच्चों, लिटिल मिलेनियम स्कूल के विद्यार्थियों, सेवा समिति, स्वाती महिला मंडल के सदस्यों और सीआईएसएफ कर्मियों और उनके बच्चों द्वारा देशभक्ति विषय पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर एचओपी मेरिटोरियस अवार्ड, हेल्थ चैंपियन अवार्ड, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी पुरस्कार, ठेका कर्मियों के लिए पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ सीआईएसएफ कर्मियों के लिए सम्मान भी प्रदान किए गए। श्री शरण ने सभी हितधारकों प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन, स्थानीय सरपंच और अन्य सामुदायिक प्रतिनिधियों को भी हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सहयोगपूर्ण संबंध, जनसेवा और सामुदायिक संपर्क के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)  संजीत कुमार मिंज, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं)  विनीत गुप्ता, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वाति महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती नम्रता शरण, महिला क्लब की सदस्या गण, कल्याण समितियों के प्रतिनिधि, विभिन्न यूनियनों और संघों के सदस्य, सीआईएसएफ कर्मी और उनके परिवारजन सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *