समर्पण महिला समिति,बीसीसीएल द्वारा निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

धनबाद।दीक्षा महिला मंडल, बीसीसीएल के अंतर्गत समर्पण महिला समिति द्वारा आज पंचायत भवन, दामोदरपुर में एक निःशुल्क महिला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सिंह सहित समर्पण महिला समिति की सभी सम्मानित सदस्याएं उपस्थित रहीं।

स्वास्थ्य जांच शिविर में उप-महाप्रबंधक (औद्योगिक संबंध)सुरेन्द्र भूषण के अतिरिक्त सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद सीएमओ डॉ. बंदना, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अलका सिंह, वरीय चिकित्सा विशेषज्ञ (जनरल सर्जरी) डॉ. सविता, गायनेकोलॉजी विभाग के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ, ग्राम पंचायत मुखिया कमली हांसदा, पंचायत सचिव चंदा कुमारी, उप-मुखिया राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दामोदरपुर की छात्राएं शामिल हुईं।

अपने संबोधन में दीक्षा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने कहा कि बीसीसीएल महिला समितियों का उद्देश्य समाज के हर वर्ग विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन और जागरूकता को बेहतर बनाना है। हम मानते हैं कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला होती है। बीसीसीएल महिला मंडल सदैव इस दिशा में सार्थक पहल करता रहेगा, जिससे प्रत्येक महिला को बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सहज एवं सुलभ रूप से उपलब्ध हो सके।

स्वागत संबोधन करते हुए सीएमओ, डॉ. बंदना ने कहा कि बीसीसीएल स्वास्थ्य सेवा विभाग का प्रयास है कि हमारी खदान क्षेत्रों एवं आसपास के इलाकों की महिलाएं नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक रहें। प्रारंभिक जांच और सही जानकारी से अनेक गंभीर बीमारियों की रोकथाम संभव है। इस तरह के शिविर न केवल प्रारंभिक उपचार एवं स्क्रीनिंग का माध्यम हैं, बल्कि जन-जागरूकता का सशक्त जरिया भी हैं।

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत एवं दीक्षा महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रवाल द्वारा व्यक्तिगत रूप से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर की गयी। तत्पश्चात, शिविर में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं की रक्तचाप, मधुमेह, स्तन कैंसर तथा मासिक धर्म संबंधी समस्याओं की जांच की गई तथा चिकित्सकों द्वारा आवश्यक परामर्श एवं स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान कुल 106 महिलाओं एवं छात्राओं की प्रारंभिक स्वास्थ्य जांच की गई, जिनमें से दस महिलाओं में स्त्री-विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं के लक्षण पाए गए। इन्हें आगे की उन्नत चिकित्सा जांच एवं उपचार हेतु सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में पंजीकृत किया गया।

शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागियों के बीच निःशुल्क सेनेटरी पैड के साथ आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर दिया, बाती, तेल एवं मिठाई वितरित किये गए। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *