रेणुकूट/ पिपरी स्थित श्री अनंत पद्मावती सेवा आश्रम परिसर में रविवार को निःशुल्क चिकित्सा सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद पटेल ने मरीजों का इलाज कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निदान किया।
इस चिकित्सा शिविर का लाभ पिपरी और रेणुकूट के लोगों ने लिया, विशेष रूप से झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को इससे राहत मिली। आश्रम संचालक पंडित वीर विक्रम नारायण पांडेय ने बताया कि यह सेवा प्रत्येक रविवार को आयोजित की जाती है, जिससे क्षेत्रीय जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।