बोकारो । स्टील प्लांट के सीएसआर के तहत परिधीय गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं इस्पात संजीवनी मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) के माध्यम से लगातार उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में रितुडीह, बांसगोड़ा, तांतरी ओर मानगो गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 380 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया.
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा आवश्यक स्वास्थ्य जाँच और परामर्श प्रदान किया गया. आई स्क्रीनिंग के पश्चात 47 मरीजों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में इलाज हेतु रेफर किया गया. इसके अतिरिक्त, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से 127 लोगों को एड्स (HIV/AIDS) रोग के संबंध में महत्वपूर्ण परामर्श (काउंसलिंग) दिया गया, जिससे स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा मिला.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के सीएसआर के तहत और पीरामल स्वास्थ्य के सहयोग से वर्ष 2016 से संचालित ‘इस्पात संजीवनी’ मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से अब तक डेढ़ लाख से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. यह मोबाइल मेडिकल यूनिट हर महीने 45 परिधीय गांवों का दौरा करती हैचुका इस मोबाइल चिकित्सा इकाई में डॉक्टर, नर्स, फार्मासिस्ट सहित पैरामेडिक्स की एक पूरी टीम उपलब्ध है, जो ग्रामीणों का बुनियादी स्वास्थ्य परीक्षण (हेल्थ चेकअप) करती है और उन्हें नि: शुल्क आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराती है.

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
