248 मरीजों की हुई जांच, निःशुल्क चश्मा एवं दवा वितरित
सोनभद्र। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज द्वारा निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय,चित्रकूट के सहयोग से आयोजित किया जाता है, कैम्प लायंस भवन में होता है। इस बार 26 अक्टूबर को मैनेजर हेमराज यादव, डॉ श्याम बाबू द्विवेदी, डॉ विक्रम सिंह, दीलिप कुमार कुशवाहा, दयाराम सिंह, कुंवर सिंह व टीम के नेतृत्व में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 56 मरीज चित्रकूट भेजे गए। जोन चेयरपर्सन राधिका सिंह,अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी,सचिव सुशील पाठक,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरीश अग्रवाल,एसोसिएट कैबिनेट सेक्रेटरी किशोरी सिंह,दया सिंह,विमल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संगम गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराएं। 67 मरीजों को निःशुल्क चश्मा दिया गया,दवा दी गई। जिसमें 26 सितंबर 2025 तक 3926 मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन हो चुका है, 7502 मरीजों की जांच हो चुका है। अध्यक्ष अजीत सिंह भंडारी ने कहा कि आज के आयोजन में मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया, राधिका सिंह, हरीश अग्रवाल, दया सिंह, परमजीत कौर, विमल अग्रवाल, किशोरी सिंह, श्याम बाबू, मुकेश जायसवाल,अभय सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि यह पुनीत कार्य लायंस क्लब द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है, निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आज तक हुए सभी ऑपरेशन शत-प्रतिशत सफल रहे । 248 मरीजों की जांच हुई जिन्हें चश्मा एवं दवा मुफ्त दिया गया। लायंस क्लब राबर्ट्सगंज निरंतर इस तरह की सेवा करता रहता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
