डाला । (राकेश जायसवाल) इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर के दिशा निर्देशन , मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक के सीएसआर विभाग के सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डाला एवं आसपास के क्षेत्र में पशु टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया ,जिसके प्रथम चरण में ग्राम खटकर में पशु टीकाकरण ,निशुल्क इलाज दवा वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें200 से अधिक गाय,बकरी ,भैंस का टीकाकरण एवं बीमार पशुओं को दवा दिया गया ।
कार्यक्रम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुभव सिंह एवं विकास चौधरी नेआसपास के पशुपालकों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जिसके साथ नियमित टीकाकरण ,समय से बीमा , कीड़े की दवा का नियमित इस्तेमाल , पशुओं के आहार में संतुलन एवं बकरी पालन , कुक्कुट पालन , स्वयं सहायता समूह के लिए योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में सी एस आर प्रमुख निशा तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि सतत आजीविका कार्यक्रम के अंतर्गत हमारा प्रयास रहता है कि डाला एवं आसपास के क्षेत्र में सतत आजीविका को बढ़ावा देने के लिए हम क्षेत्र में लोगों के साथ मिलकर कार्य करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके, जिसके अंतर्गत हमने पशु टीकाकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय पशु विभाग के साथ मिलकर किया है और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के लिए हमारे प्रयास जारी रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं संचालन में सी एस आर अधिकारी रोहित श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पशु मित्र अजय कुमार राजेश निषाद के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक के सी एसआर विभाग का इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
