डब्ल्यूसीएल की चार खदानों को 5 स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाज़ा गया

नागपुर।कोयला मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए डब्ल्यूसीएल, उमरेड क्षेत्र की गोकुल ओपन कास्ट तथा मकार्धोकड़ा ओपन कास्ट खदान, पाथाखेड़ा क्षेत्र की छत्तरपुर-1 भूमिगत खदान एवं नागपुर क्षेत्र की सावनेर-1 भूमिगत खदान को 5 स्टार रेटिंग अचीवर्स पुरस्कार से नवाजा गया। उक्त अवार्ड माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी द्वारा माननीय कोयला राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र दुबे, कोयला मंत्रालय के सचिव  विक्रम देव दत्त तथा अवर सचिव श्रीमती रूपिंदर ब्रार एवं सीसीओ श्री सजीश कुमार एन की उपस्थिति में प्रदान किए गए। 

मुंबई के ट्राइडेंट होटल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में डब्ल्यूसीएल की ओर से सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी, निदेशक (तकनीकी) संचालन  आनंदजी प्रसाद, महाप्रबंधक (सुरक्षा)  दिनेश बिसेन, उमरेड क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक  मोहम्मद साबिर, पाथाखेड़ा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक  एल. के. महापात्रा तथा नागपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक  जे.वी.एस.पी राव ने यह पुरस्कार ग्रहण किए। इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) डॉ. हेमंत शरद पांडे की विशेष उपस्थिति रही। 

सीएमडी  जे. पी. द्विवेदी ने इन उपलब्धियों का श्रेय टीम – डब्ल्यूसीएल को दिया तथा सभी को बधाई दी। कार्यक्रम में कोयला मंत्रालय, कोल इंडिया लिमिटेड एवं उसकी सभी अनुषंगी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी, निजी कोयला कंपनियों के प्रतिनिधि आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ज्ञात हो की कोयला मंत्रालय द्वारा कोयला एवं लिग्नाइट खदानों को सात व्यापक मॉड्यूलों “खनन प्रचालन, पर्यावरण, प्रौद्योगिकी एवं बेस्ट प्रैक्टिस का समावेश, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, श्रमिक कल्याण और सुरक्षा एवं संरक्षण के आधार पर देश भर की सरकारी एवं निजी क्षेत्रों की कोयला तथा लिग्नाइट खदानों को स्टार रेटिंग दी जाती है। प्रत्येक खदान की उपलब्धियों का समग्र रूप से मूल्यांकन करते हुए, स्टार रेटिंग फाइव स्टार से नो स्टार तक के स्तर पर प्रदान की जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *