सोनभद्र। ग्राम पंचायत पड़रछ चोपन में मेदिनी आवासीय विद्यालय की नींव रखने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेरो वंश के प्रतापी महाराजा मेदिनी राय चेरो व भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आदिवासी राजवंश के तत्वावधान में निरन्तर चलाये जा रहे चेरो जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए कमेटी के सहयोग से मेदिनी आवासीय विद्यालय की नींव रखी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक पंकज सिंह चेरो ने अपने कर कमलों द्वारा शिक्षण संस्थान की विधि विधान से पूजा अर्चना कर नींव रखी। उन्होने नन्हे मुन्ने बच्चों, उनके अभिभावकों एवं लोगों को समाज को शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर आगे आने का आह्वान किया। लाइफ लाइन हॉस्पिटल सोनभद्र के एम.डी. डॉ राजेश ने भी अपना योगदान देने के लिए आश्वासन दिया । अतिथियों ने बच्चों व शिक्षकों को पाठ्य सामग्री वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमरेश यादव, बृजेश सिंह चेरो, रामनाथ, अवधेश, राजेंद्र, चंद्रदेव, शंकर, सरिता चेरो, प्रभावती, बालकुमारी, मुनिया, हेवंती देवी शिक्षिका, रेनू सिंह शिक्षिका, अरविन्द कुमार शिक्षक, किरण, मालती, सकलू पार्वती, रामसेवक, राजकुमार, शीतल प्रसाद, रामदेव, संतू, अनिल आदि उपस्थित रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
