अहरौरा, मिर्जापुर / नगर पालिका परिषद अहरौरा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिलदार सोनकर की शनिवार को देर रात लगभग दस बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया रविवार को उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट वाराणसी पर किया गया ।
दिलदार सोनकर निर्दल प्रत्याशी के रुप में सात जुलाई 2012 को नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए थे और 12 जुलाई को नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण किया था । इसके बाद वे सामाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे। नगर पालिका क्षेत्र के नई बाजार चकिया मोड़ के निवासी दिलदार सोनकर एक खुश दिल इंसान थे ।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के निधन की खबर जब नगर के देर रात दौड़ी तो लोग उनके घर की तरफ दौड़ पड़े और रविवार को सुबह उनके अंतिम यात्रा में भी भारी संख्या में नगर वासी शामिल हुए। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के निधन पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुलाब मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, सभासद इरसाद आलम, कृष्ण कुमार तिवारी, गोपाल दास गुप्ता, सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।