पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
अहरौरा, मिर्जापुर / स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा डीह में जमीन संबंधी विवाद को लेकर एक ही परिवार पर अलग अलग पांच लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है।
आरोप सबके अलग अलग है ए डी जी जोन वाराणसी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुए मुकदमे में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल अहरौरा डीह के प्रधानाचार्य चंद्रमा प्रसाद सिंह, अहरौरा डीह निवासी मुकेश कुमार त्रिपाठी, नई बाजार निवासी नंदलाल केशरी, सत्यानगंज अहरौरा निवासी मृत्युंजय कुमार, संजय जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने अहरौरा डीह निवासी एक व्यक्ति सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों के विरुद्ध भिन्न भिन्न आरोपो में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार मिश्रा ने बताया की पांच लोगों द्वारा अलग अलग जमीनों को लेकर चल रहे विवाद में एक ही परिवार के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जिसकी जांच की जा रही है।
इस संबंध में चंद्रमा सिंह का कहना की अहरौरा डीह में जूनियर हाईस्कूल स्थित है जिसमें कक्षा छः से लेकर आठ तक बच्चें पढ़ते हैं विद्यालय की जमीन को लेकर न्यायालय में चल रहे बाद के बाद भी विपक्षी आए दिन विवाद करता रहता है और अध्यापकों को मारने पीटने की धमकी देते रहते हैं।
बार बार स्थानीय पुलिस के यहां शिकायत किया जाता हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है इसके बाद विगत दिनों सभी लोग ए, डी जी जोन वाराणसी से मुलाकात कर उनको प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया गया।
जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है अब देखना है पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
