सोनभद्र: पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरजनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। रॉबर्ट्सगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पड़ोसी राज्यों से लग्जरी गाड़ियों के जरिए गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है, जो पूर्व में भी ऐसे ही मामलों में वांछित रहने के बाद कोर्ट के आदेश पर सुल्तानपुर में बहाल हुआ था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह गिरोह ओडिशा के सप्लायरों के संपर्क में था और छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजे की खेप लेकर लौट रहा था। इसी दौरान चुर्क तिराहे के पास स्थित मम्मी के ढाबे पर जब आरोपी दो स्कॉर्पियो वाहनों के बीच माल शिफ्ट कर रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।तलाशी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से 60 किलो गांजा, 7 मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त दो स्कॉर्पियो वाहन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके साथ ही पुलिस को करीब 5 लाख 20 हजार रुपये के अवैध लेनदेन के प्रमाण भी मिले हैं। पकड़े गए सभी आरोपी अभ्यस्त अपराधी बताए जा रहे हैं, जिन पर हत्या सहित दर्जनों संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और संलिप्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा जा रहा है।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
