प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम : एनसीएल गृहिणियों को सिखा रहा प्राथमिक उपचार के गुर

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा गृहणियों को प्राथमिक उपचारकर्ता  बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को एनसीएल मुख्यालय द्वारा प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
अधिकारी क्लब, सिंगरौली में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान केंद्रीय अस्पताल, सिंगरौली की टीम ने उपस्थित गृहणियों को सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन), सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने पर उपचार, जलने और चोटों का उपचार, रक्तचाप और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर 47 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।  
एनसीएल द्वारा अभी तक 118 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एनसीएल परिवार की 3897  महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान सीएमएस, केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली, डॉ. मंजरी मेहता एवं टीम उपस्थित रहे।  एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का चरणबद्ध तरीके से आयोजन किया जा रहा है।  विगत 27 जनवरी को गृहणियों को प्राथमिक उपचार कर्ता बनाने हेतु प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गयी थी ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *