सोनभद्र चंदौली बॉर्डर पर स्थित गांव दुखदेवपुर का मामला
सोनभद्र। नगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिकरवार के निवासी मुन्ना लाल केशरी जिनका खेत चंदौली सोनभद्र बॉर्डर पर स्थित गांव दुखदेवपुर में है अज्ञात कारणों से खलिहान में आग लगने से खलिहान में रखे लाखों की फसल जलकर खाक हो गई है।
बताया जाता है कि मुन्ना लाल केशरी जो वर्तमान में सोनभद्र नगवां ब्लॉक के सिकरवार गांव में रहते है जिनका खेत चंदौली सोनभद्र बॉर्डर से सटे हुए गांव सुखदेवपुर में है जहां पर उनकी वृद्ध माता रहती है मंगलवार तड़के 12 बजे दिन में अबूझ हाल में खलिहान में आग लग गई और खलिहान में रखे तीन बिगहा गेहूं और डेढ़ बिगहा अरहर के साथ चना, मटर,सरसों आदि की फसल जलकर खाक हो गई।
सल जलते देख ग्रामीण बाल्टी से आग बुझाने की कोशिश करते रहे लेकिन आज बुझ नहीं रही थी पास के गांव गोटी बांध के ग्राम प्रधान संदीप जयसवाल ने अपना टैंकर भेजा तब जाकर ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
किसान मुन्ना लाल केसरी ने बताया की हमारी तो पूरी फसल ही जलकर राख हो गई अब हम लोगों का गुजारा भत्ता कैसे होगा किसान द्वारा बताया गया की हमारा लाखों का नुकसान हुआ है वही क्षेत्रीय लेखपाल को मामले की जानकारी दे दी गई है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।