सोनभद्र । उप जिला निर्वाचन अधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को कर दिया गया है।यह सूची सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं उप जिलाधिकारी पदनामित सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों पर निःशुल्क अवलोकन के लिए उपलब्ध है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे कार्यालय अवधि में संबंधित बूथों पर जाकर अपनी प्रविष्टियों का अवलोकन कर लें।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
