23
Nov
किस्से-कहानियों का दौर जारी, आनंद विभोर हो रहे दर्शक अपनी यात्रा साझा करने के साथ ही कामना चंद्रा की जीवंत विरासत सुर्खियों में नई दिल्ली। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में "अनस्क्रिप्टेड - फिल्म निर्माण की कला और भावना" शीर्षक से आयोजित संवाद सत्र ने आज कला अकादमी को एक फिल्म सेट में बदल दिया। एक अविस्मरणीय सिनेमाई उत्सव का आगाज हुआ जब प्रसिद्ध फिल्मकार और फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने मंच संभाला और मशहूर पटकथा लेखक अभिजात जोशी के साथ खुलकर बातचीत की। इस बातचीत ने दर्शकों को उस तरह बांधे रखा जैसा आमतौर पर किसी शुक्रवार की ब्लॉकबस्टर…
