सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से दिसम्बर माह के आखिरी दिन कुल 63 अधिकारी एवं कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। इनमें से एनसीएल मुख्यालय से 01 कर्मी का सेवानिवृत्त होना शामिल है। कर्मियों के सम्मान में इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय से सेवानिवृत्त हो रहे रमेश वाल्मीकि, कक्ष सहायक, केन्द्रीय चिकित्सालय का अभिनंदन किया गया। एनएसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक(तकनीकी/संचालन) सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवं योजना) आशुतोष द्विवेदी, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को एनसीएल की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद दिया तथा उनके उज्जवल, सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। समारोह के अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों को सेवानिवृत्ति से संबंधित उपादेय भेंट प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त, एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं एवं इकाइयों में भी सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सम्मान में अभिनंदन समारोह आयोजित किए गए।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
