रेणुकूट/ स्थानीय नगर स्थित हिंडाल्को अस्पताल के ब्लड बैंक में एक पिता ने अपने पुत्र के पहले जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए अनूठी पहल की। म्योरपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने अपने पुत्र प्रतीक कुमार के पहले जन्मदिन पर रक्तदान किया।
सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह लंबे समय से रक्तदान करने की योजना बना रहे थे और बेटे के जन्मदिन को इस नेक काम के लिए चुना। उन्होंने प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे से संपर्क किया और रविवार दोपहर ब्लड बैंक पहुंचकर एक यूनिट रक्तदान किया। सुरेंद्र कुमार का मानना है कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, जो किसी की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील की। इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन के संस्थापक दिलीप दुबे ने रक्तदान के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति, जिसका वजन 45 किलो से अधिक हो और हीमोग्लोबिन 12 ग्राम हो, रक्तदान कर सकता है। दिलीप दुबे ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि सभी माता-पिता इसी तरह रक्तदान को प्रोत्साहित करें, तो रक्त की कमी से किसी की भी मृत्यु नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में थैलेसीमिया और एनीमिया जैसी बीमारियों के मरीजों को अक्सर रक्त की जरूरत होती है, ऐसे में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना बेहद आवश्यक है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।