सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के 30वें दिन शुक्रवार को लेदर बॉल क्रिकेट मैच मेरठ और फतेपुर की टीमों के बीच खेला गया। चिकित्सक रामराज और राजेश चौबे द्वारा टॉस कराकर मैच का शुभारंभ कराया गया।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। मेरठ की ओर से ओपनर बल्लेबाज गोलू ने 35 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली, जबकि सिद्धार्थ ने 15 गेंदों पर 25 रन बनाकर टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाया।फतेपुर की ओर से विनायक ने 4 ओवर में 3 विकेट और यश ने भी 4 ओवर में 3 विकेट चटकाकर मेरठ की पारी को सीमित किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी फतेपुर की टीम ने 12.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। फतेपुर की तरफ से चंदन ने 37 गेंदों पर 83 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि हिमांशु ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई।शानदार प्रदर्शन के लिए चंदन को समाजसेवी बुद्धिसागर सिंह, ईश्वर प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक मनीष पांडे, वरिष्ठ खिलाड़ी संतोष सिंह और राजेश चौबे द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।मैच के दौरान वरिष्ठ क्रिकेटर नवल बाजपेई, डॉ. एच.पी. सिंह, चंद्रप्रकाश दुबे, संजू श्रीवास्तव, पत्रकार विकास द्विवेदी, विजय, प्रदीप चौबे, अंशु चौबे, पंकज मिश्रा, रजनीश रघुवंशी, राजेश सोनी, हृदय नारायण पाठक, राम सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों ने बताया कि 24 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से वाराणसी और फतेपुर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
