सोनभद्र। जनपद में धान खरीद की धीमी रफ्तार को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों की शिकायत पर मंडी पहुंचे किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने हालात का जायजा लिया, जहां धान खरीद बेहद धीमी गति से होती मिली। मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्र ने प्रमुख सचिव खाद्यान्न एवं रसद से फोन पर बातचीत कर प्रत्येक क्रय केंद्र पर काटा और तौल की संख्या बढ़ाने की मांग की, ताकि अन्नदाताओं को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े। उन्होंने जनपद के धान खरीद प्रभारी से भी आग्रह किया कि वे स्वयं क्रय केंद्रों का निरीक्षण करें और मंडी पहुंचकर किसानों की समस्याओं को देखें।संयोजक ने बताया कि बीते एक माह से सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ किसान मंडी में ठंड के बीच दिन-रात अपने धान की रखवाली को मजबूर हैं। यदि शीघ्र व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो किसान नौजवान संघर्ष मोर्चा सड़क पर उतरने को बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।प्रदर्शन में विवेक पटेल, बिरबल पटेल, राजू मौर्य, सुरेंद्र पाल, आदर्श पटेल, प्रमोद चौबे, मनोज गुप्ता, डबलू सिंह पटेल, रुद्र कुमार, रामदेव पाल व राजेश चौहान मौजूद रहे।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
