सोनभद्र । विकासखंड चोपन अंतर्गत कोटा गांव के गुरमुरा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय से निकलने वाला गंदा पानी अब स्थानीय ग्रामीणों और किसानों के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है। विद्यालय परिसर का दूषित पानी सीधे पीछे के खेतों में गिर रहा है, जिससे खेतों में कीचड़, बदबू और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।रहवासी प्रभावती और किसान मिट्ठू ने बताया कि धान की फसल खेत में खड़ी है, लेकिन कीचड़ और तेज दुर्गंध के कारण खेत में घुसना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि खेत में जाते ही हाथ-पांव में फोड़े-फुंसियां हो जा रही हैं। दुर्गंध और गंदे पानी से बीमारी फैलने का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन से कई बार निकासी बंद कराने की मांग की, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।किसानों का कहना है कि लगातार बह रहा दूषित पानी न सिर्फ फसल को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि पूरे इलाके में मच्छरों और संक्रमण का खतरा बढ़ा रहा है। रोजमर्रा के काम भी बाधित हो रहे हैं और बच्चे-बुजुर्ग स्वास्थ्य जोखिम में हैं।अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य बी.के. मंडल ने बताया कि विद्यालय से निकासी नाले में की जाती है, लेकिन ढाल की वजह से संभव है कि कुछ पानी खेत में चला गया हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय को जिस व्यवस्था में निर्माण एजेंसी से मिला था, उसी आधार पर संचालन हो रहा है। प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है और समाधान के लिए कार्रवाई की जाएगी।ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जांच कराने और गंदे पानी की निकासी दूसरी दिशा में कराने की मांग की है, ताकि खेत और बस्ती दोनों को राहत मिल सके।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
