किसानों ने यूरिया खाद के लिए चार घंटे तक किया चक्काजाम

बीजपुर /सोनभद्र ।(जीजी न्यूज)। बकरिहवा समिति पर सोमवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी।लैम्प्स के गोदाम में ताला बंद देख कर किसानों का पारा चढ़ गया और रेणुकोट बीजपुर सड़क मार्ग पर बैठ कर चक्का जाम कर हंगामा करने लगे।समिति अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद ने बताया कि गोदाम में 600 बोरी खाद पड़ा है लेकिन सचिव कृष्ण दास की तबियत खराब होने के कारण वह ताला बंद कर घर चला गया है। इधर खाद लेने पहुँचे किसानों का आरोप है कि हम लोग पंद्रह दिन से समिति पर रोज आते हैं लेकिन आज बंटेगा का कल बंटेगा का बहाना बनाया जाता है।
  बताया गया कि सरकार और सिस्टम अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसानों को बलि का बकरा बना रही है।धान की फसल चौपट हो रही है खाद मौजूद है बावजूद वितरण कराने की बजाय तरह तरह का बहाना बनाया जा रहा है। आरोप है कि सचिव का तबियत खराब है तो किसी दूसरे सचिव से खाद वितरण कराना चाहिए ऐसे में जब समय पर खाद नहीं मिलेगी तो बाद में किसान यूरिया लेकर क्या करेगें।
   इस बाबत ए आर देवेंद्र सिंह से जब जानकारी ली गयी तो उन्होंने कहा सचिव बीमार है एक दो दिन बाद बितरण कराया जाएगा। इधर चक्काजाम से सड़क के दोनों तरफ कई किलो मीटर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। आवागमन लगभग चार घण्टा प्रभावित रहा मौके पर बीजपुर थाना की पुलिस किसानों को किसी तरह समझा बुझा कर शाम चार बजे जाम को समाप्त कराने में सफल रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *