जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किसान दिवस का हुआ आयोजन

चन्दौली। किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें विभिन्न योजनाओं तथा वैज्ञानिक तकनीकी से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। 

किसानों द्वारा धान की खेती हेतु पानी की मांग की गई तथा नहरों व माइनरों में टेल तक पर्याप्त पानी, लो वोल्टेज और बार बार ट्रिपिंग की समस्या तथा पर्याप्त मात्रा में समितियों पर उर्वरकों की उपलब्धता की मांग की गई। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि किसान भाइयों द्वारा प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करते हुये समस्या का शतप्रतिशत निराकरण कराते हुए अवगत कराए। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के किसानों को खेती करने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए,चाहे बिजली, पानी,बीज या खाद सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता बनाए रखे संबंधित अधिकारी। किसानों द्वारा अवगत कराया गया कि ककरैत रोड़ के पास में असुरक्षित तरीके से बिजली सप्लाई की जा रही है जो कभी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है तथा विश्व बैंक द्वारा ट्यूबवेल के लिए दी जा रही बिजली में ग्रामीणों द्वारा अवैध तरीके से उपभोग किया जा रहा है। किसानों द्वारा अवगत कराया गया जनपद में समितियों के सचिवों की मिली भगत के कारण समय से पर्याप्त उर्वरक नहीं मिल पा रही तथा नहरों माइनरों में टेल तक पानी नहीं पहुंच पाने के कारण धान की रोपाई करने में दिक्कत हो रही है। जिसपर जिलाधिकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों मौके पर जाकर समस्या को देखते हुये तत्काल निस्तारित करना सुनिश्चित करे इसी प्रकार उर्वरक तथा सिंचाई का पानी ना पहुंचने का असली कारण को देखे  संबंधित अधिकारी मौके पर जाए और निस्तारण करे।

उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समाधान करें, खानापूर्ति ना करे।  उन समस्याओं का समाधान निकाल कर निराकरण करे तथा प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करे तथा मौके पर किसानों से वार्ता करे ताकि वास्तविक समस्याओं का पता चल सके, समस्याओं का समाधान कराते हुए अगले दिवस तक आख्या फोटो के साथ प्रस्तुत करे। अगली बैठक में बिजली,पानी तथा उर्वरक जैसी कोई शिकायत न प्राप्त हो संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान किसानों ने बारिश के मौसम जहरीले जीव जंतु के काटने का खतरा अधिक रहता तो उसके उपचार के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैबीज दवा के साथ पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही ।जिसपर मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई ने किसानों को अवगत कराते हुये कहा कि आप लोग बिल्कुल निश्चिन्त रहे इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर पर्याप्त व्यवस्था करा ली गई है।

इस अवसर पर प्रभारी उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, एआर कोऑपरेटिव, ऊर्जा, सिंचाई,  सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी एवं किसान बंधु उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *