खाद के लिए किसान परेशान, सहकारी साधन समितियों का लगा रहे चक्कर

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के सहकारी साधन समितियों पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं। किसानों का कहना कि इस समय खेती किसानी का काम जोरों पर चल रहा है लेकिन डीएपी खाद नही मिलने के कारण मक्का, अरहर, तिल सहित अन्य फसलों की बुवाई पिछड़ रही है।  किसान धान की नर्सरी डालने तथा धान की रोपाई के लिए भी परेशान हैं। दुद्धी क्षेत्र में लैम्पस सहित कई सहकारी समितियां संचालित हैं लेकिन खाद उपलब्ध नही हैं इसलिए किसान सहकारी समितियों का प्रतिदिन चक्कर लगा रहे हैं और खाद आने की सूचना पूछ पूछकर अपने घरों को लौट जा रहे हैं। प्रमोद कुमार गुप्ता ग्राम डूमरडीहा, सुनील यादव, धर्म सिंह ग्राम रन्नू, सूरज पांडे ग्राम गड़दरवा, मनोज कुमार मौर्य ग्राम रजखड, कलावती देवी ग्राम बहेराडोल, सरिता देवी ग्राम बीडर, संगीता देवी ग्राम बिडर सहित अन्य किसान दुद्धी लैम्पस पर पहुंचे लेकिन खाद नही मिलने के कारण नाराजगी व्यक्त करते वैरंग वापस लौट गए। एडीओ कोआपरेटिव मनोज कुमार ने बताया कि कई सहकारी साधन समितियों पर खाद आ गया है, मशीन में लोड होने के बाद एक-दो दिन में खाद वितरण होगी।

नैनो डीएपी और यूरिया उपलब्ध, नहीं ले रहे किसान

दुद्धी,सोनभद्र। दुद्धी क्षेत्र के सहकारी साधन समितियों पर नैनो डीएपी और यूरिया प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। लेकिन किसान उसे नही खरीद रहें हैं।
   उक्त बातें एडीओ को-आपरेटिव मनोज कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि नैनो डीएपी और यूरिया खाद काफ़ी मात्रा में उपलब्ध हैं, इसके लिए किसानों को समझाया जा रहा हैं क्योंकि विभाग द्वारा अब लिक्विड डीएपी और यूरिया ही चलन में रखने की व्यवस्था की जा रही हैं। उनका कहना हैं कि नैनो यूरिया और डीएपी किसानों के लिए काफ़ी फायदेमंद हैं, इसे आसानी से किसान कही भी ले जा सकते हैं और पानी मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं। जिसका असर सीधा फसलों पर होता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *