सहकारी समितियों पर लग रहा ब्लैक करने का आरोप
म्योरपुर /सोनभद्र।(जीजी न्यूज)। ब्लाक परिसर में गुरुवार को सरकारी लेम्पस पर जैसे ही किसानों को यूरिया वितरण का पता चला म्योरपुर न्याय पंचायत सहित किरविल, आरंग पानी, सागोबाँध, न्याय पंचायत से करीब हजारों की संख्या में किसान सुबह 6 बजे से ही लेम्पस पर पहुंच लाइन लगा अपनी बारी का इंतजार करने लगे। भीड़ देख लेम्पस के सचिव द्वारा म्योरपुर पुलिस को सुचना दिया गया। सुचना पर प्रभारी निरीक्षक कमल नयन दुबे ने भीड़ को काबू करने के लिए एक प्लाटून पी.एस. सी बल को लेमप्स पर भेजना पड़ा लेम्पस सचिव द्वारा म्योरपुर न्याय पंचायत के किसानो को यूरिया खाद बाटने के लिए न्याय पंचायत क्षेत्र मे पढ़ने वाले गाँव को पढ़कर सुनाया गया। किसान हटने को तैयार नहीं दिखे, किसान जय प्रकाश ने बताया की किरविल आरंगपानी म्योरपुर लेमप्स पर दौडते हुए आज नौ दिन हो गया पर आज तक खाद नहीं मिला। वही राज कुमार ने आरोप लगाया की मैं आरंगपानी लेमाप्स पर गया था लेकिन लाइन मे लगने के बाद हमें खाद नहीं मिला जो बिना लाइन का था उसे खाद दे दिया गया गाँव के बड़े किसान सूर्य प्रकाश सिंह ने बताया 80 बीघा खेत में खाद देना है, एक सप्ताह पहले दो बोरी यूरिया मिला है धान मेरा सुख रहा हैं।
भाजपा नेता पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुजीत कुमार ने लेम्पस के अधिकारों पर आरोप लगाते हुए कहा की म्योरपुर लेम्पस पर शनिवार को खाद आ गया है लेकिन रविवार सोमवार को ना बाट कर आज गुरुवार को बांटा जा रहा हैं। इससे साफ दिखता है की ये अधिकारी पर्याप्त मात्रा में खाद होने के समय से यूरिया खाद नहीं बांट रहे हैं ये अधिकारी सरकार की छवि खराब करने पर उतारू हो गये हैं। वही प्रधान संघ अध्यक्ष व महासचिव सपा प्रेम चंद्र यादव ने कहा की कहा की लैम्प्स के अधिकारी कह रहे हैं कर्मचारियों की कमी है शनिवार को खाद आई है आज तक वितरण नहीं हो पाया किसान तो आएंगे ही खेती किए हैं इनकी काला बाजारी चल रहा है गुप्त सूचना मिली है कि स्थानीय दुकानदारों से कमीशन लेते हैं जब उनका खाद बिक जाता है तब ये सरकारी गोदाम का खाद बांटते हैं मैं सेल फोन से ए.सी.ओ सर को फोन किया तो उनके द्वारा बताया गया की सचिव नहीं है कर्मचारी की कमी है । एडिसियो अजय कुमार ने बताया की खाद पर्याप्त मात्रा में हैँ सरकार के मंशा के अनुसार यूरिया खाद वितरण किया जा रहा है किसान सहयोग नहीं कर रहे हैं कई न्याय पंचायत के किसान यूरिया लेने एक लैम्प्स पर आ जा रहे जिस कारण यूरिया खाद वितरण करने में दिक्कत आ रही है इस मामले में जब ए. आर देवेंद्र कुमार सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
