यूरिया खाद  के लिए फूटा किसानों का गुस्सा, किया प्रदर्शन

एसडीएम ने प्राइवेट खाद दुकान पर की छापेमारी, दी सख्त चेतावनी

 सोनभद्र।यूरिया खाद को लेकर दुद्धी क्षेत्र के किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट गया।  दुद्धी तहसील तिराहे पर किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे थोड़े समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। झारोखुर्द,बघाडू, खजूरी एवं दुद्धी  लेम्पस  सहित क्रय विक्रय समिति दुद्धी व दुमहान लेम्पस पर किसानों की भीड़ रही लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल सका आज तहसील दिवस में सैकड़ो की संख्या में पुरुष महिला बुजुर्ग किसानों ने खाद की समस्या को लेकर तहसील तिराहे पर खड़े होकर जमकर हंगामा किया। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
  मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आक्रोषित किसानों को समझा बूझकर सड़क से हटवाया और यातायात बहाल करवाया। सभी किसानों को तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए तहसील प्रांगण में ले गए जहां किसानो ने जमकर  नारेबाजी किया एवं यूरिया खाद की मांग को लेकर आवाज बुलंद किया।भीड़  का  नेतृत्व कर रहे युवा नेता बृजेश कुशवाहा ने किसानों की अगुवाई करते हुए तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे एसडीएम निखिल यादव को किसानो की समस्या के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के लोगों को बुलाया और सभी समितियां एवं क्रय विक्रय पर उपलब्ध यूरिया खाद की स्थिति को जानते हुए उपलब्ध दुकानों पर खाद को अति शीघ्र बटवाने हेतु निर्देशित किया।
एसडीएम ने प्राइवेट खाद दुकान पर की छापेमारी, दी सख्त चेतावनी
दुद्धी, सोनभद्र। क्षेत्र में खाद की किल्लत के बीच दुद्धी स्थित प्राइवेट दुकानदार द्वारा दुगुनी दामों पर खाद बेचे जाने की शिकायत पर सोमवार को एसडीएम निखिल यादव ने छापेमारी की।एसडीएम ने स्टॉक व वितरण रजिस्टर का मिलान करते हुए सख्त चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर खाद की बिक्री न किया जाए अन्यथा लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *