19
Aug
फरीदाबाद। अपनी रणनीतिक सीएसआर पहल के अंतर्गत एनटीपीसी फरीदाबाद ने मुजेडी गाँव में सौर पीवी आधारित शवदाह गृह की स्थापना कर उसका उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी फरीदाबाद एवं बदरपुर के बिजनेस यूनिट हेड अतुल कमलाकर देसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी फरीदाबाद की सिविल और मानव संसाधन/सीएसआर टीमों के सदस्य तथा कॉर्पोरेट इंजीनियरिंग टीम भी उपस्थित रही। यह शवदाह गृह पूर्णतः स्वच्छ सौर ऊर्जा पर संचालित होगा। इसमें बीईएसएस तकनीक से अतिरिक्त बिजली भंडारण की व्यवस्था की गई है, जिससे कम या गैर-सौर समय में भी उत्सर्जन-मुक्त संचालन संभव रहेगा। पारंपरिक लकड़ी, गैस या जीवाश्म…
