बीसीसीएल में सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के लिए विदाई कार्यशाला का आयोजन

धनबाद। भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से फरवरी-2025 माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए  28.फरवरी 2025  को कोयला भवन में सेवानिवृत्ति-कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने की. कार्यशाला में महाप्रबंधक (कार्मिक) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (जेएमपी) विद्युत साहा, तथा महाप्रबंधक (सीटीपी) सुनील कुमार ने भी सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

अपने अध्यक्षीय संबोधन में निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने सभी कार्मिकों को सफ़लता पूर्वक कंपनी की सेवा करने के लिए धन्यवाद दिया तथा उन्होनें  सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों को कम्पनी से प्राप्त होने वाली धनराशी का समझदारी से उपयोग करने की सलाह दी। 

इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , सुरेद्र भूषण, अपूर्व कुमार मित्रा, सत्यप्रिय रॉय, तथा अधिकारीगणों में मनीष चन्द्र साहू, पूनम एवं मुख्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस विशेष अवसर पर सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।  कार्यशाला में विभिन्न यूनियन प्रतिनिधी भी उपस्थित रहे l श्यामल चक्रबोर्ती, मुख्य प्रबंधक (खनन), , चाँच विक्टोरिया क्षेत्र उपेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक (खनन), कतरास क्षेत्र,. ए. के. चट्टोपाध्याय,वरीय प्रबंधक (सर्वेक्षण), , बस्ताकोला क्षेत्र. मन्यु ठाकुर, मुख्य प्रबंधक (खनन), , बरोरा क्षेत्र. उपेन्द्र सिंह, प्रबंधक (खनन), , पुटकी बलिहारी क्षेत्र. दीपक कुमार, अधीनस्थ अभियंता, , सी. टी.पी. एस. के. सिन्हा, अधीनस्थ अभियंता (वि. एवं यां.), , बरोरा क्षेत्र. देव नारायण रजक, अधीनस्थ अभियंता (उत्खनन), कुसुंडा क्षेत्र. सुरेश रजक, फोरमैन इंचार्ज (वि. एवं यां.), वि. एवं यां विभाग (मु.). राम प्रवेश दास, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल),  भूली नगर प्रशासन, बी.टी.ए.. युगल किशोर दास, फोरमैन (इलेक्ट्रिकल),, वि. एवं यां विभाग/ पी.एस (मु.). सुदर्शन सिंकू, सहायक फोरमैन (मेके.),  वि. एवं यां विभाग / पी.एस (मु.). रिकू हाजरा, सामान्य मजदूर (सफाई), 61375716, गेस्ट हाउस, प्रशासन विभाग. श्रीमती संध्या देवी, सामान्य मजदूर, , क्षेत्रीय अस्पताल, भूली. दिलीप सहानी, ड्राईवर-कम-मेकेनिक, , वि. एवं यां विभाग (मु.) उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन जन-संपर्क विभाग के प्रबंधक (कार्मिक) प्रणव कुमार ओझा ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *