एनसीएल के निगाही स्थित डीपीएस में एक्सटेंशन बिल्डिंग का हुआ उद्घाटन

17 आधुनिक कक्षाएँ एवं 500 लोगों की क्षमता के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम की मिली सौगात

सिंगरौली परिक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में एनसीएल की एक और पहल

सोनभद्र, सिंगरौली।  सिंगरौली स्थित भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने गत बुधवार को निगाही परियोजना स्थित डीपीएस एक्सटेंशन बिल्डिंग का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबन्धक (निगाही), सुमन सौरभ, स्टाफ अधिकारी (मानव संसाधन), गौरव वाजपेयी एवं परियोजना जेसीसी सदस्य एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी व विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे। वर्तमान में एनसीएल की निगाही परियोजना स्थित डी. पी. एस. विद्यालय में 1440 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। एनसीएल द्वारा नवनिर्मित एक्सटेंशन बिल्डिंग में 17 आधुनिक कक्षाएँ एवं 500 लोगों की क्षमता का अत्याधुनिक ऑडीटोरियम शामिल हैं जिससे विद्यालय के नवनिर्मित भवन से अब 360 और विद्यार्थियों को पढ़ने का अवसर मिलेगा। इस दौरान अपने उद्बोधन में सुमन सौरभ ने कहा कि एनसीएल अपने वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से सिंगरौली परिक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रही है। इसके अतिरिक्त उन्होने कहा कि डीपीएस विद्यालय के भवन विस्तार से और स्थानीय क्षेत्र के और अधिक ज़रूरतमन्द बच्चों को विद्यालय में नामांकन लेने का सुअवसर मिलेगा।

गौरतलब है कि एनसीएल अपने 11 वित्त पोषित विद्यालयों के माध्यम से कर्मियों के बच्चों सहित स्थानीय क्षेत्र के 14,000 से अधिक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर उनका भविष्य संवार रही है। हाल ही में एनसीएल ने निगाही परियोजना स्थित डीएवी एक्सटेंशन बिल्डिंग का शुभारंभ किया है जिसमें 24 आधुनिक कक्षाएँ एवं प्रयोगशालाएँ शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *