तपोवन (उत्तराखंड), एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के कार्यकारी निदेशक एवं परियोजना प्रमुख प्रवीण अनंतराव पांडे को उनकी सेवानिवृत्ति पर एक भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर परियोजना परिसर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उपस्थित होकर श्री पांडे के योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। श्री पांडे ने 09 सितंबर 1986 को बतौर प्रशिक्षु कार्यपालक ईओसी नोएडा से एनटीपीसी में अपनी सेवाएं आरंभ की थीं। कंपनी में अपने 38 वर्षों से अधिक के कार्यकाल के दौरान उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए संगठन को सशक्त नेतृत्व प्रदान किया। 30 जून 2025 को वे एनटीपीसी से सेवा निवृत्त हुए।
इस अवसर पर उनके साथ अपर महाप्रबंधक सी.डी. तिवारी एवं उप महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल भी सेवानिवृत्त हुए। अभिनंदन समारोह में एनटीपीसी हाइड्रो रीजन के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री गौतम देब तथा रीजनल एचआर हेड श्री एस.पी. दुबे ने भी उपस्थित होकर तीनों अधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके समर्पण व सेवा भाव की सराहना की।
अगले दिन, 1 जुलाई 2025 को सीआईएसएफ यूनिट एनटीपीसी तपोवन की ओर से भी एक विशेष विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर यूनिट कमांडर, सहायक कमांडेंट लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए संयंत्र की सुरक्षा में पांडे के सहयोग और सामंजस्यपूर्ण नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने सीआईएसएफ और एनटीपीसी के बीच उत्कृष्ट तालमेल बनाए रखने के लिए श्री पांडे को धन्यवाद दिया। समारोह के दौरान भावनात्मक वातावरण के बीच सभी ने श्री पांडे एवं अन्य सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।