*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार शिक्षक होंगे सम्मानित*
रायपुर,/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों को हर वर्ष राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। यह पुरस्कार प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी, श्री गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. मुकुटधर पांडेय तथा बलदेव प्रसाद मिश्र की स्मृति में प्रदान किया जाता है।
वर्ष 2025 के लिए इस सम्मान हेतु शिक्षकों से प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इच्छुक शिक्षक 30 जुलाई 2025 तक स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके पश्चात जिला स्तर से चयनित प्रस्तावों को 4 अगस्त 2025 तक राज्य कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा। राज्य चयन समिति द्वारा अनुशंसित चार शिक्षकों को शासन द्वारा पचास – पचास हजार रुपये की नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। आवेदन के विस्तृत जानकारी हेतु स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल https://shiksha.cg.nic.in/TeacherAward पर पर प्राप्त कर सकते है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।