फरीदाबाद,/ एनटीपीसी फरीदाबाद ने ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन पर एक प्रेरणादायक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों, विद्यार्थियों और समुदाय के बीच ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देना था। इस दौरान निबंध लेखन, स्लोगन निर्माण, चित्रकला और विचार-साझाकरण जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंकुरम बाल भवन के प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा प्रस्तुत एक विचारोत्तेजक नाटक रहा। इस प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों ने ऊर्जा संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश दिया और दैनिक जीवन में ऊर्जा बचाने के सरल लेकिन प्रभावी तरीकों पर प्रकाश डाला।

समारोह में एनटीपीसी फरीदाबाद एवं बदरपुर परियोजना प्रमुख अतुल कमलाकर देसाई ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने ऊर्जा संरक्षण को एक स्थायी भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए युवाओं में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने प्रतियोगिताओं के माध्यम से रचनात्मकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने की सराहना की।
इस अवसर पर एजीएम (ओ एंड एम), विभिन्न विभागाध्यक्षों और सुकृति महिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती उर्जस्वला देसाई एवं उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा गर्ग की उपस्थिति रही। बाल भवन के प्रतिनिधियों के सहयोग से विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस आयोजन ने एनटीपीसी फरीदाबाद की ऊर्जा संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के प्रति प्रतिबद्धता को और भी मजबूत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
