बीसीसीएल ने अनुकंपा नियोजन शिविर 5.0 में 103 नियोजन पत्रों का किया वितरण
कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में सीएमडी समीरन दत्ता के हाथों हुईं नियुक्ति-पत्र वितरण की शुरुआत
विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में रहें मौजूद
धनबाद। अनुकंपा आधारित नियुक्ति में उल्लेखनीय प्रगति करते हुए बीसीसीएल ने आज कोयला नगर कम्युनिटी हॉल में आयोजित अनुकंपा शिविर 5.0 के माध्यम से 127 पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे। अनुकंपा नियुक्ति के सन्दर्भ में बीसीसीएल द्वारा इस वर्ष जनवरी माह से अब तक कुल 452 नियुक्ति पत्र बाँटें जा चुके हैं, जो संस्थान की अनुकंपा आधारित नियुक्ति के प्रति उसके संवेदनशील और निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि बीसीसीएल द्वारा वर्ष दर वर्ष अनुकंपा आधारित नियुक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है, जिसके अंतर्गत संस्थान द्वारा वर्ष 2023 में 346, 2024 में 474 और 2025 में (जनवरी माह से अब तक) 452 नियुक्ति पत्र बाँटें जा चुके हैं। बीसीसीएल द्वारा जून माह में आयोजित पिछली अनुकंपा नियुक्ति शिविर में 127 नियुक्ति पत्र बाँटें गए थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी समीरन दत्ता ने की। अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह एवं निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना, मनोज कुमार अग्रवाल के अतिरिक्त महाप्रबंधक (श्रमशक्ति नियोजन), अपूर्व कुमार मित्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कुमार मनोज, महाप्रबंधक (सीटीपी) सुनील कुमार, उप-महाप्रबंधक (प्रशासन) सुरेन्द्र भूषण, सभी क्षेत्रीय प्रबंधक (मानव संसाधन), विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में नियोजन प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों के परिजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम में बोर्ड सदस्य और विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधि – एस.एस. डे, मुरारी तांती, संजीत सिंह, गंगासागर राय, कुश कुमार सिंह, श्री विश्वकर्मा, राज कुमार कनौजिया (सिस्टा), जे.के झा, श्रीमती आशनी सिंह (राष्ट्रीय जनता कामगार संघ) सहित अन्य यूनियन प्रतिनिधियों ने भी अपनी सहभागिता की।

अपने अध्यक्षीय संबोधन में समीरन दत्ता ने सभी नव-नियुक्त कर्मियों का बीसीसीएल परिवार में स्वागत करते हुए कहा कि आप जिस भी दायित्व में जुड़ें, पूरे मन और समर्पण से काम करें। उन्होंनें कहा कि कर्मचारियों और उनका परिवार ही किसी भी संस्थान की असली ताक़त हैं। जब हम किसी परिवार को नई शुरुआत का अवसर देते हैं, तो वास्तव में हम अपने भविष्य को और मजबूत करते हैं। उन्होंनें सभी नए कार्मिकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इसके पूर्व, निदेशक (मानव संसाधन) श्री रमैया ने स्वागत संबोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की और विगत कुछ वर्षों में नियोजन संबंधी गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होनें कहा कि हाल के वर्षों में बीसीसीएल ने सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है और अपनी सामाजिक और संस्थागत जिम्मेदारियों को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया है। उन्होंनें सभी नव-नियुक्त कर्मियों को बधाई दी और कंपनी के विकास में पूर्ण सहयोग के साथ आगे बढ़ने का आह्वाहन किया।
निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने अवसर पर कहा कि बीसीसीएल का प्रयास हमेशा से यह रहा है कि हम उत्पादन और वित्तीय प्रगति के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों को भी प्राथमिकता दें। अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े ये कदम न केवल प्रभावित परिवारों को सहारा देते हैं, बल्कि संस्थान की संवेदनशील छवि को भी सशक्त बनाते हैं।
निदेशक (तकनीकी) संचालन, संजय कुमार सिंह ने कहा कि बीसीसीएल ने हमेशा यह विश्वास कायम रखा है कि किसी भी संस्थान की असली ताकत उसके कर्मचारी होते हैं। आज जब हम अनुकंपा नियुक्ति शिविर के माध्यम से परिवारों को नई आशा और अवसर प्रदान कर रहे हैं, तब यह हमारे मानवीय दृष्टिकोण का सशक्त प्रमाण है।
निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना, मनोज कुमार अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह अवसर केवल नियुक्ति का नहीं, बल्कि विश्वास और जिम्मेदारी सौंपने का भी है। हमारे लिए हर नया कर्मचारी केवल एक संसाधन नहीं, बल्कि भविष्य का सहभागी है। मुझे विश्वास है कि सभी नव-नियुक्त साथी अपने कार्य को निष्ठा और लगन से पूरी करेंगें तथा बीसीसीएल की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाएँगे।
कार्यक्रम की शुरुआत कोल-इंडिया गीत और अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ की गयी, जिसमें सर्वप्रथम निदेशक (मानव संसाधन) मुरलीकृष्ण रमैया ने सीएमडी समीरन दत्ता का पौधा देकर स्वागत-अभिनन्दन किया। जिसके पश्चात रमैया ने डीएफ, राकेश कुमार सहाय, डीटी, संजय कुमार सिंह और डीटीओपी श्री मनोज कुमार अग्रवाल का स्वागत-अभिनन्दन किया। स्वागत के इस क्रम में निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय ने भी निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया का पौधा देकर स्वागत किया। इसके पश्चात सीएमडी दत्ता ने पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपकर पत्र-वितरण की शुरुआत की। उपस्थित सभी सम्मानित निदेशकों ने भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र सौंपें। कार्यक्रम में उपस्थित बोर्ड सदस्यों, विभिन्न श्रमिक संगठनों, यूनियन प्रतिनिधियों एवं विभाग प्रमुखों द्वारा भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। मंच संचालन प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह ने किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
