बाबा साहब की पुण्यतिथि पर बच्चों में बांटी शिक्षण सामग्री

ओबरा/सोनभद्र।(राकेश जायसवाल)-डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर सोन चेतना सामाजिक संगठन ने ओबरा नगर के पुराने थाने के पास सैकड़ों बच्चों के बीच पेंसिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और बाबा साहब के शिक्षा समानता के संदेश को समाज तक पहुँचाना रहा।संगठन के संस्थापक अभिषेक अग्रहरी की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और शिक्षा को अपने भविष्य का आधार बनाने का संकल्प लिया। अभिषेक अग्रहरी ने कहा कि बाबा साहब का जीवन संघर्ष और उनका शिक्षा के प्रति समर्पण आज भी प्रेरणा देता है। बच्चों को प्रोत्साहित करना संगठन का कर्तव्य है।कार्यक्रम में हैप्पी अग्रवाल, सूर्या पटेल, विक्रम सिंह, संजय सहित कई सदस्य मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *