आसनसोल।ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) ने कर्मचारी कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, ECL मुख्यालय, दिशेरगढ़ क्लब में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान 100 नई नियुक्तियाँ प्रदान कीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (CMD) सतीश झा ने की।
100 नियुक्तियों में से 60 राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता (NCWA) के तहत आश्रित रोजगार योजना से संबंधित थीं, जबकि शेष नियुक्तियाँ भूमि विस्थापित योजना के तहत प्रदान की गईं। नव-नियुक्त व्यक्तियों को संबोधित करते हुए, झा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और दिवंगत कर्मचारियों और भूमि विस्थापितों के परिवारों के समर्थन के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने नए कर्मचारियों को ECL में सार्थक योगदान देने और अपने परिवारों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा उनके नए पदों पर सफलता की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर निदेशक (वित्त) मो. अंजर आलम, निदेशक (तकनीकी) नीलाद्रि रॉय और निदेशक (कार्मिक)गुंजन कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। उन्होंने नियुक्त किए गए कर्मियों को समर्पण और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
सीएमडी श्री झा ने सफलतापूर्वक इस आयोजन को संपन्न कराने के लिए ईसीएल के नियुक्ति एवं भर्ती विभाग को भी बधाई दी, जिससे ECL की अपने कर्मचारियों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।