वित्तीय वर्ष 2024-25 में ईसीएल ने अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन दर्ज करते हुए 52.035 मिलियन टन का मील का पत्थर पार किया – सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल
संकतोड़िया।, ईसीएल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन अपने मुख्यालय संकतोड़िया में बड़े ही उत्साह, गरिमा एवं देशभक्ति के साथ किया। इस अवसर पर सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मो. अंजार आलम, निदेशक (वित्त), नीलाद्रि रॉय, निदेशक (तकनीकी/ संचालन), गुंजन कुमार सिन्हा, निदेशक (मानव संसाधन), गिरीश गोपीनाथन नायर, निदेशक (तकनीकी/ योजना एवं परियोजना), श्रीमती दीप्ति पटेल, मुख्य सतर्कता अधिकारी, श्रीमती किरण झा, अध्यक्ष, शताक्षी महिला मंडल, श्रीमती ज़ीरक बेगम, उपाध्यक्ष, शताक्षी महिला मंडल, श्रीमती संचिता रॉय, उपाध्यक्ष, शताक्षी महिला मंडल, श्रीमती अनुवा सिन्हा, उपाध्यक्ष, शताक्षी महिला मंडल, श्रीमती गीता राधामणि, उपाध्यक्ष, शताक्षी महिला मंडल, शताक्षी महिला मंडल की अन्य सदस्याएं, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि, कल्याण बोर्ड के सदस्य, विभागाध्यक्ष, विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं संविदा कर्मी सम्मिलित हुए। विविध पृष्ठभूमियों से आए प्रतिभागियों की उपस्थिति ने संगठन के एकता, समर्पण एवं सामूहिक भावना का सशक्त संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के आगमन से हुआ। तत्पश्चात श्री झा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और सभी उपस्थित जनों ने मिलकर राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया। इसके उपरांत, मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली, जो राष्ट्र के प्रति अनुशासन एवं सम्मान का प्रतीक है।
अपने संबोधन में श्री झा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करते हुए ईसीएल की सतत कोयला उत्पादन, तकनीकी प्रगति तथा कर्मचारी कल्याण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने बताया वित्तीय वर्ष 2024-25 में ईसीएल ने अपने इतिहास का सर्वाधिक कोयला उत्पादन दर्ज करते हुए 52.035 मिलियन टन का मील का पत्थर पार किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.41% की उल्लेखनीय वृद्धि है। यह उपलब्धि न केवल एक आँकड़ा है, बल्कि यह हमारी योजनाओं की सटीकता, सतत कार्य-निष्पादन और सभी इकाइयों की अथक मेहनत का प्रमाण है। ईसीएल ने कोल इंडिया लिमिटेड की सभी अनुषंगी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए हमारी ऊर्जा सुरक्षा के मार्ग में एक नया मानक स्थापित किया है। श्री झा ने कहा, बदलते ऊर्जा परिदृश्य, परिवर्तित होते नियामक ढांचे और बढ़ती पर्यावरणीय अपेक्षाएँ हमसे लचीलापन तथा नवाचार की माँग करती हैं। हम, स्वच्छ तकनीकों में निवेश करके, क्षमता निर्माण के माध्यम से, स्वचालन और डिजिटल शासन को अपनाकर स्वयं को इसके लिए तैयार कर रहे हैं। खनन का भविष्य और अधिक दक्ष, सुरक्षित और टिकाऊ होगा, और इस परिवर्तन की अगुवाई ईसीएल करेगा”। उन्होंने सभी से कर्तव्यनिष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं राष्ट्र सेवा के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया।
स्वतंत्रता दिवस परेड का समापन परेड टुकड़ियों के प्रस्थान के साथ हुआ। इसके पश्चात स्वतंत्रता के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए गए, जो समृद्ध भविष्य की आकांक्षाओं का द्योतक थे। इस दिन दो महत्वपूर्ण उद्घाटन भी सम्पन्न हुए —सिविल इंजीनियरिंग विभाग की क्वालिटी कंट्रोल प्रयोगशाला का उद्घाटन श्री सतीश झा, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, ईसीएल द्वारा किया गया। ईसीएल मुख्यालय स्थित कार्यालय कैंटीन का उद्घाटन श्रीमती किरण झा, अध्यक्ष — शताक्षी महिला मंडल, ईसीएल द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य कर्मचारियों हेतु सुविधाओं का विस्तार करना है।
कार्यक्रम का समापन जलपान के साथ हुआ, जिसने कर्मचारियों, अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के बीच सौहार्दपूर्ण संवाद और आपसी संबंधों को और मजबूत किया। ईसीएल मुख्यालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस का यह आयोजन न केवल ऊर्जा उत्पादन के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा, बल्कि एकता, सेवा एवं राष्ट्र निर्माण के आदर्शों के प्रति संगठन की अटूट निष्ठा का भी द्योतक रहा। कार्यक्रम में मेजर शरदिंदू तिवारी, विभागाध्यक्ष (सुरक्षा) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
