पीवीयूएनएल टाउनशिप में दुर्गा पूजा एवं दशहरा मनाया गया

पतरातु।पीवीयूएनएल टाउनशिप में दुर्गा पूजा एवं दशहरा का उत्सव श्रद्धा, उल्लास और सांस्कृतिक वैभव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

पहले दिन माता की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तिमय माहौल ने सभी को भावविभोर कर दिया। दूसरे दिन संगीत संध्या एवं इंटर हाउस प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें पीवीयूएनएल परिवार के सदस्यों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रात्रि में आयोजित डांडिया कार्यक्रम आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में छाऊ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दशहरे के दिन बाल भवन के बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया, जिसने सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की आदर्श गाथा से जोड़ दिया। इसके उपरांत रावण दहन का भव्य आयोजन टाउनशिप ग्राउंड में किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.के. सेहगल, स्वरनरेखा महिला समिति की अध्यक्षा रेनू सेहगल, जीएम (ओएंडएम)मनीष खेतरपाल,सीजीएम (प्रोजेक्ट) अनुपम मुखर्जी, जीएम (प्रोजेक्ट) विष्णु दाश, जीएम (मेंटेनेंस) ओ.पी. सोलंकी,जीएम (टीएस) संगीता दाश सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

पूरे आयोजन ने टाउनशिप में सामूहिकता, संस्कृति और परंपरा की छटा बिखेर दी और कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को एक सूत्र में जोड़ दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *