जल निकासी की व्यवस्था न होने से बुढ़ादेई मोहल्ले में दो दर्जन से अधिक घरों में घुसा पानी

लोग परेशान पानी में खड़े होकर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश 

अहरौरा, मिर्जापुर/ नगर पालिका क्षेत्र के बुढ़ादेई पश्चिमी मोहल्ले मे बरसात के पानी की उचित जल निकासी की व्यवस्था न होने से हरिजन बस्ती के दो दर्जन से अधिक घरों में पानी घुस गया है।

शुक्रवार से घरों में लगा पानी रविवार तीसरे दिन भी कम नहीं हो पाया है जिससे आक्रोशित बस्ती के लोगों ने घुटने भर पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया नगर पालिका से जलनिकासी की व्यवस्था कराए जाने की मांग किया।

बुढादेई पश्चिमी बस्ती के लोगों ने बताया की शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश के बाद बस्ती के जयप्रकाश, कमला, बलजीत, मोहन, मनोहर, तिलक, अनुपम, महेन्द्र राजेन्द्र प्रसाद, सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी घुस गया।

इसके साथ ही जयप्रकाश, तिलक सहित अन्य लोगों के कच्चे मकान पानी लगने से गिर गए।

इसके बाद भी तीन दिन बीत जाने को है लेकिन नगर पालिका की तरफ से कोई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी झांकने और बस्ती वालों की सुध लेने नहीं आया।

बस्ती के समाजसेवी इंद्रदेव शर्मा ने बताया की चुनार चौराहे से बूढ़ादेई पुलिस चौकी तक नाली का निर्माण लाखों रुपए की लागत से पिछले एक साल से किया जा रहा है।

इस नाली के निर्माण में नगर पालिका उल्टी गंगा बहाने की कोशिश कर रहा है और निचले हिस्से का पानी ऊंचे तरफ उल्टा ले जाया जा रहा है जिससे हरिजन बस्ती का पानी नहीं निकल पा रहा और तेज़ बरसात होने पर लोगों के घरों में घुस जा रहा है।

नगर की आधे से अधिक नालियां चोक सड़कों पर बह रहा है पानी 

नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की सफाई भगवान भरोसे है आधे से अधिक नालियां जाम है जिसके कारण बरसात का पानी लोगों की घरों में घुस जा रहा है।

नगर पालिका क्षेत्र के सहुवाईन पोखरा के पास स्थित चौराहा के चारों तरफ की नालियां जाम है हल्की सी बारिश होने पर सड़क पर पानी लग जाता हैं।

इसी तरह जयहिन्द इंटर कॉलेज के पश्चिम तरफ पट्टीकला मोहल्ले में नाली चोक है पानी घरों में घुस रहा है।

इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह का पक्ष जानने के लिए उनसे सम्पर्क किया गया तो उनका फोर नहीं उठा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *