सोनभद्र। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जाएगा।उन्होंने बताया कि दावे व आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक निर्धारित है। इस विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में युवा और महिला मतदाताओं के नाम अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में सम्मिलित कराने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी द्वारा 06 जनवरी को अपराह्न 1 बजे किसी चयनित महाविद्यालय में कार्यक्रम का शुभारम्भ कराया जाएगा।


गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
