सोनभद्र : रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिकरवार में शरारती तत्वों द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है। प्रतिमा टूटने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष और महिलाएं अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे।ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद रायपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास कर रहा है, हालांकि घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बना हुआ है।मामले को लेकर जानकारी देते हुए राज सोनकर, सीओ सदर ने बताया कि ग्राम पंचायत सिकरवार में कुछ अराजक तत्वों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद है और नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की प्रक्रिया भी जारी है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही सांसद राबर्ट्सगंज छोटेलाल खरवार भी मौके पर पहुंचे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार निगरानी रखते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
