विभाजन विभीषिका पर आधारित घटनाओं की दिखायी गयी डाक्यूमेंट्री फिल्म

सोनभद्र।  जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान उपस्थित अधिकारीगण, कर्मचारीगण व जन मानस को विभाजन विभीषिका पर आधारित घटनाओं की डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी गयी, इस अवसर पर विभाजन विभीषिका पर आधारित बनाई गई रंगोली व स्टैण्डी के माध्यम प्रदर्शनी भी लगाई गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण
अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह सहित अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभाजन विभीषिका एक ऐसी त्रासदी आयी थी, जिसमें पंजाब, जम्मू कश्मीर सहित बार्डर प्रांत के राज्यों के लोगो को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, इस दौरान महिलाओं को भी बहुत सी परेशानियों व समस्याओं से जुझना पड़ा था, विभाजन विभीषिका दिवस पूर्वजों की आजादी की कीमत को याद दिलाती है।
उन्होंने कहा कि हम सब यहाँ इतिहास के उस करुण अध्याय को स्मरण करने के लिए एकत्रित हुए हैं, वह अध्याय, जिसने हमें स्वतंत्रता का अमृत तो दिया, पर साथ ही असंख्य जख्मों की पीड़ा भी दे गया। यह है ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, जो हमें उन लाखों निर्दोषों की याद दिलाता है, जिन्होंने नफरत और हिंसा के तूफान में अपने घर, अपनी जमीन, यहाँ तक कि अपना जीवन तक गँवा दिया। यह दिवस केवल अतीत की पीड़ा को याद करने का नहीं, बल्कि भविष्य के भारत के लिए एक संकल्प लेने का दिवस है, कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को हर हाल में सुरक्षित रखेंगे। आज का यह आयोजन उन सभी के प्रति श्रद्धांजलि है, जिनके संघर्ष और बलिदान ने हमें यह आजादी दी, जो सभी विस्थापित परिवारों की स्मृति को प्रणाम है, जिनका दर्द शब्दों से परे है। आइए, इस स्मृति दिवस पर हम सब मिलकर उन शहीदों, उन विस्थापित परिवारों और उस अपार पीड़ा को याद करें, जिसे देश ने सहा और यह प्रतिज्ञा लें कि स्वतंत्र भारत में वैमनस्य और विभाजन की कोई गुंजाइश कभी नहीं रहेगी। इस मौके पर जगरूप पटेल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी,  नीरज शर्मा, प्रवक्ता डायट सोनभद्र, डॉ आरती सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, अमर सिंह, प्रभारी प्रधानाचार्य जी0एच0एस0 बेलहथी आदि ने विभाजन विभीषिका पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *