चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट का डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 डीएम, सीडीओ ने संयुक्त रूप से तेन्दुहार में किया वृक्षारोपण

सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने मंगलवार को विकास खण्ड घोरावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेन्दुहार (लाली) में चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट का शुभारंभ  किया।  एकीकृत बागवानी मिशन के अन्तर्गत विलुप्त हो रहे चिरौंजी पौधों के उत्थान हेतु आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यशाला को जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना तेन्दुहार गांव में हो जाने से कृषक बंधुओं को चिरौंजी के गुठली का उचित मूल्य प्राप्त होगा, बिचौलियों की भूमिका कम होगी।

   उन्होंने कहा कि यह चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट संचालन हेतु ग्राम के स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध करा दी जायेगी, समूह द्वारा इस यूनिट का संचालन कर अपनी आय में वृद्धि की जायेगी, उन्होंने कहा कि जिला उद्यान अधिकारी द्वारा चिरौंजी को उचित मूल्य पर खरीदने का कार्य भी किया जायेगा, वन विभाग व उद्यान विभाग द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक चिरौंजी के वृक्षों का रोपण करने का कार्य किया जाये और जनपद में इसी प्रकार से चिरौंजी के गुठली को साफ करने हेतु चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी की जाये, जिससे कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसके माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार मिल सके और उनके जीवन स्तर में सुधार हो सकें।
    मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कहा कि चिरौंजी के गुठली इकठ्ठा करने में लगी महिलाओं को चिरौंजी प्रोसेसिंग यूनिट लगने से उनके गुठली से निकले चिरौंजी का उचित मूल्य प्राप्त हो, जिससे वे आत्मनिर्भर हो सकेंगें ।   यह यूनिट जब तक स्थापित नहीं हुई थी, यहां पर चिरौजी के गुठलियों का दाम 100 से 200 रुपये प्रति किलो की दर से ही बाजार में बिचौलियों के माध्यम से बिक जाता था, अब उन्हें उनके उत्पादन का उचित मूल्य प्राप्त होगा, इस दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद कृषकों को चिरौंजी के बीज का वितरण भी किये, इस दौरान जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आम के वृक्ष का रोपण भी किये । इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल नितिन कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ग्राम प्रधान सहित कृषक बंधु गण उपस्थित रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *