एस.एन.सी.यू.,के निर्मित हो जाने से म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी ब्लाक के नवजात शिशुओं को इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधा – डीएम
म्योरपुर /सोनभद्र । डीएम बी0एन0 सिंह व एसपी अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, म्योरपुर में नवनिर्मित एस0एन0सी0यू0 का फीता काटकर उद्घाटन किया । इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, उपस्थित रहें।
श्री सिंह द्वारा अस्पताल के आकस्मिक कक्ष, ओ०पी०डी० कक्ष, दवा वितरण कक्ष, अर्श क्लिनिक का निरीक्षण भी किया गया, नवनिर्मित एस०एन०सी०यू० के उद्घाटन के मौके पर डॉ० पी० एन० सिंह, अधीक्षक, डॉ० सौम्यजीत, डी. एस.एस. टी.एस.यू.. डॉ० संजीव कुमार विन्द, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ० शिशिर श्रीवास्तव, हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ० मयंक आदर्श, दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉ० अंकित राज सिंह, चिकित्साधिकारी, डॉ० पल्लवी सिंहा, महिला चिकित्साधिकारी तथा बाल कृष्ण मिश्र एवं विनीता रत्नाकर, स्टाफ नर्स सहित एस०एन०सी०यू० के अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सामु स्वा केन्द्र, म्योरपुर में नवनिर्मित एस.एन.सी.यू., के निर्मित हो जाने से म्योरपुर, बभनी एवं दुद्धी ब्लाक के नवजात शिशु 28 दिन के कम बच्चों, जिन्हें बुखार, स्तनपान न लेना, श्वास सम्बन्धी एवं अन्य संक्रमण व बीमारीयों एवं परेशानियों के उपचार की सुविधा के साथ-साथ आक्सीजन, वार्मर, फोटोथेरेपी व सेन्ट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा उपलब्ध होने से गम्भीर रूप से पीड़ित बच्चे जिनके इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर किया जाता था उन सभी बच्चों को अब सामु० स्वा० केन्द्र, म्योरपुर, सोनभद्र में नवनिर्मित एस.एन.सी.यू., में ही व्यवस्था हो जाने से आम जनमानस को सुविधाएं प्राप्त होगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।