सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ने बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बहुआर का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विज्ञान प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया तथा पंतनगर विश्वविद्यालय, उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस हेतु चयनित छात्र प्रियांशु विश्वकर्मा (कक्षा 11) से उनके प्रोजेक्ट सौर ऊर्जा की उपयोगिता, प्रबंधन एवं सोनभद्र जनपद में इसकी व्यवहार्यता पर प्रश्न पूछे और महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए। इसके पश्चात उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण कर पठन-पाठन की प्रगति, डिजिटल बोर्ड पीएम श्री योजना एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।
इस दौरान प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 510 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जिनमें लगभग 330 बालक एवं 180 बालिकाएँ शामिल हैं। साथ ही अटल टिंकरिंग लैब, बास्केटबॉल तथा तीरंदाजी के बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो शीघ्र पूरा हो जाएगा। बढ़ती छात्र संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्षों के निर्माण हेतु मांग भी रखी गई। जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों के शैक्षणिक, खेलकूद, कला, संगीत, योग एवं कौशल शिक्षा से संबंधित प्रगति की जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण, भोजन, पेयजल, चिकित्सा सुविधाओं एवं जीवनोपयोगी व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा आवश्यकतानुसार सुधार हेतु निर्देश किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के समग्र विकास के लिए संतोष व्यक्त करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन एवं अवसंरचना को और सुदृढ़ बनाने के लिए निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह, प्रवक्ता जीव विज्ञान राहुल सिंह, तथा छात्राओं कुमारी स्मृति एवं कुमारी रागिनी (कक्षा 11) द्वारा बुके प्रदान कर स्वागत स्वीकार किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
