डीएम ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पटवध का किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र । जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने शनिवार को इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल पटवध का औचक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से सीधा संवाद किये उन्होने इस दौरान कक्षा एक में अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं से क ख ग व ठ भी सुने जिसमें में से एक बच्चा नहीं सुना पाया जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षक  सत्यप्रकाश सहायक अध्यापक को निर्देशित किये कि बच्चों को शिक्षा बेहतर तरीके से दी जाए कुछ बच्चे स्कूल ड्रेस नहीं पहने थे जिस पर जिलाधिकारी ने अध्यापक को निर्देशित किया कि बच्चे स्कूल में ड्रेस पहनकर आये।
   उन्होंने विद्यालय में मिडडे मील में बनाये जा रहे खाने की गुणवत्ता को भी देखे और अध्यापक को निर्देशित किया कि निर्धारित मीनू के अनुसार ही विद्यालय में भोजन बनाया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में रंगाई-पोताई के कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली तो सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि 23 हजार प्रथम किश्त के रूप में प्राप्त हुआ, लेकिन रंगाई-पोताई का कार्य नहीं कराया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नारजगी व्यक्त की और कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई और रंगाई-पोताई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  व खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेेगी। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में स्थित आंगनबाडी केन्द्र में ताला बन्द पाया गया।
   श्री सिंह ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द होने व आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यरत कार्यकत्री व सहायिका केे अनुपस्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यह सुनिश्चित किया जाये कि जनपद में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र नियमित रूप से खुले, इसमें किसी प्रकार की शिथिलताा न बरती जाये, इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस ओबरा में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नियमित रूप से निर्धारित मानक के अनुरूप सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण सुनिश्चित करें और उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *