अवशेष निर्माण कार्य जल्द पूरा कर, भारी वाहनों का आवागमन शुरू करने के दिये निर्देश
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने गुरूवार को घाघर सेतु पर 18 करोड़ की लागत से पटवध पुल का किये गये निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि पुल निर्माण में अभी कार्य कराया जाना है, जिस पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द अधूरे कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। कहा कि निर्मित पुल के अवशेष कार्य को पूरा कराते हुए भारी वाहनों के आवागमन को जल्द से जल्द चालू कराया जाये, पुल के अवशेष फिनिसिंग कार्य को गुणवत्तायुक्त सामग्री का प्रयोग कर पूरा किया जाये, जिससे भारी वाहनों का संचालन सफलता पूर्वक किया जा सके।
श्री सिंह ने सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि पुल के अवशेष कार्य को माह जनवरी, 2026 तक हर हाल में पूरा करा दिया जाये, जिससे जल्द से जल्द पुल से भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जा सके। पुल से आने-जाने वाले रोड का भी निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सड़क को भी निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत पूरा कराया जाये। सड़क निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री बेहतर गुणवत्ता होने के साथ ही निर्धारित मानक के अनुरूप होनी चाहिए, जिससे सड़क की मजबूती बनी रहें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
