सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने उपस्थित होकर सुनी लोगो की समस्या

सोनभद्र।  जिले की चारों तहसीलों में  ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन  सोमवार को किया गया ।   सम्पूर्ण समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना गया ।   सम्पूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद से सम्बन्धित प्राप्त हुए मामलों को स्थलीय स्थिति की जाॅच करते हुए टीम द्वारा प्रकरणों की स्थलीय जाॅच कर समाधान के साथ ही निस्तारण कराया जाये। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण किया जाए ।  उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में समय से उपस्थित होते हुए जनमानस के शिकायतों का निस्तारण समय से करना सुनिश्चित करेंगें।
   सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट जारी के लिए लगाए गए कैम्प का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित विभाग अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे आयुष्मान कार्ड बनाने, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट आदि बनाने से सम्बन्धित जो भी प्राप्त हुए हैं, सम्पूर्ण समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में 06 लाभार्थियों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र, 5 विधवा पेंशन के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र जारी किये गय। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज उत्कर्ष द्विवेदी आदि ने 74 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 08 मामले निस्तारित किये गये और 04 टीम को क्षेत्र में भेजकर 04 प्रकरण को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 12 मामले निस्तारित हुए, बाकी 62 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
   इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्विनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विद्या देवी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित गण उपस्थित रहें। 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *