हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, पकरी बरवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट में दिवाली मिलन समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ सिकरी टाउनशिप के खेल मैदान में मनाया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों, उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों तथा अन्य हितधारकों ने एक साथ मिलकर रोशनी, संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से भरपूर शाम का आनंद लिया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दाश ने, जिनके साथ श्रीमती अनीता दाश, अध्यक्षा जागृति महिला संघ, तथा एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट्स, हजारीबाग के अन्य परियोजना प्रमुख उपस्थित रहे।
शाम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और एनटीपीसी गीत के गायन से हुई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा
कुमार सत्यम का भावपूर्ण ग़ज़ल प्रस्तुतीकरण, जिन्होंने अपनी मधुर आवाज़ से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का समापन रंगीन आतिशबाज़ी और उत्सवभोज के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उल्लास और एकता के रंगों से भर दिया। यह आयोजन कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच सौहार्द, एकता और सांस्कृतिक समरसता का सुंदर प्रतीक बना।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
