सोनभद्र: विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 पर मण्डलायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, गलत वोट न जुड़े और सही वोट न छूटे

सोनभद्र: विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर के आयुक्त राजेश प्रकाश ने अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण2026 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे,मण्डलायुक्त ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में गलत वोट जुड़ने न पाए और सही वोट छूटने न पाए।

उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।बैठक में राजनैतिक दलों ने बीएलओ के कार्य में आ रही कठिनाइयों की जानकारी दी, खासकर औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों के गणना प्रपत्र एकत्र करने में। इस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित इकाइयों को सहयोग देने के निर्देश दिए ताकि सभी कार्यरत कर्मियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो।नो मैपिंग कार्य की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने बताया कि 99.99% कार्य पूरा हो चुका है और अब रेक्टिफिकेशन व पुनः सत्यापन जारी है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नई मतदाता सूची तुरंत सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई जाए और प्रत्येक बूथ पर फार्म-6 पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 26 दिसम्बर 2025 तक विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गई है। बैठक में जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *